Visitors online: 001

टेस्ट क्रिकेट को पूरे हुए 140 साल, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

Home » Knowlege Box

आज 15 मार्च को ऑफिशियल टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे हो गए हैं | 1877 में 15 मार्च को ही क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था | इस ऐतिहासिक दिन को गूगल ने डूडल के जरिए समर्पित किया है |
 
टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे लम्बा स्वरूप होता है | इसे खिलाड़ियों की खेल क्षमता की वास्तविक परीक्षा माना गया है | क्रिकेट के इस प्रारूप में 5 दिन तक खेल होता है, और दोनों दलों को दो-दो बार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका मिलता है | इसमें एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं |
 
बता दें कि 15 मार्च 1877 को ये टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मजबूत इंग्लिश टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच हुआ था| ये मैच 19 मार्च तक चला था| इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया था | हालांकि, अगला मैच 4 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज बराबर कर लिया| इस टेस्ट मैच की कोई समयसीमा नहीं थी | दोनों टीमों को दो दो पारियां खेलनी थीं | चाहे इसके लिए कितने दिन भी लगें | इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के बिली मिडविंटर ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए | इसके बाद इसी मैच में इंग्लैंड के अल्फ्रेड शॉ ने पांच और ऑस्ट्रेलिया के टॉम कैंडल ने सात विकेट लिए |
 
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | अल्फ्रेड शॉ ने चार्ल्स बैनरमैन को पहली बॉल फेंकी थी | बैनरमैन टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे | उन्होंने 165 रन बनाए थे | पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बैनरमैन की सेंचुरी की बदौलत 245 रन बनाए | इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 196 रनों पर आउट हो गई | हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बैनरमैन चल नहीं पाए और पूरी टीम 104 रनों पर आउट हो गई | दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीतने के लिए सिर्फ 153 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई. पहला टेस्ट मैच चार दिनों तक खेला गया |
 
140 साल के इस सफर में टेस्ट मैच ने अपनी अलग जगह बना ली है | आज क्रिकेट के कई कई फॉर्म हैं, वन डे, टी-20, प्रीमियर लीग लेकिन जो लोग क्रिकेट के सच्चे फैन हैं, उनके लिए टेस्ट मैच की अलग ही जगह है |


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links