|
|
|
|
ओके (Ok) शब्द कहां से आया
All Correct की शॉर्ट फॉर्म है OK. 23 मार्च 1839 में पहली बार OK शब्द को अमेरिकी अखबार बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट में छापा गया था| OK का मतलब था ऑल करेक्ट| माना जाता है कि उस वक्त पढ़े-लिखे लोगों में गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और उन्होंने All correct को Oll Korrekt लिखा गया था| जिसे छोटा करके बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट ने OK कर दिया| तब से लेकर आज तक हम सब ok ही बोलते है|
थैंक्स शब्द कहां से आया
माना जाता है कि सबका चहेता थैंक यू (Thank You) आया है थिंक (Think) शब्द से| इसका मूल मतलब था कि आपने जो मेरे लिए किया, मैं उसे याद रखूंगा| कहा जाता है कि इसका ऑरिजन जर्मन वर्ड thankojan से हुआ| आई थैंक यू बाद में छोटा होकर रह गया थैंक यू| वैसे, छोटा-सा दिखने वाला यह शब्द असर काफी बड़ा करता है| जिसको दिल से थैंक्स बोला जाता है, वह आपका मुरीद हो जाता है|
|