Visitors online: 002

Knowlege

Home » Knowlege Box
गोल्डन ब्लड जो बचा सकता है सबकी जान

गोल्डन ब्लड सुनकर ही किसी बेशकीमती चीज़ का अहसास होता है। यह ख़ून का दुर्लभ ग्रुप है जो दुनिया में बहुत कम लोगों का होता है। भले ही इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को आप ख़ास समझें मगर हक़ीकत यह है कि उनके लिए यह बात कई बार जानलेवा भी बन जाती है। जिस ब्लड ग्रुप को गोल्ड ब्लड कहा जाता है, उसका असली नाम आरएच नल (Rh null) है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
क्या सुबह जल्दी उठना आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है?

बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि अगर सफल होना है तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालो । जल्दी उठने पर आपके पास पर्याप्त समय होता है, ज्यादा से ज्यादा काम निपटने के लिए । कई महान हस्तिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ भी सुबह जल्दी उठते है । साथ ही यह भी कहा जाता है कि सुबह उठने से सेहत अच्छी रहती है। आप खुश रहते हैं और जीवन पर आपका नियंत्रण रहता है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
देश की पहली महिला फोटोजर्नलिस्ट - होमी व्यारावाला

होमी व्यारावाला (Homai Vyarawalla) भारत की प्रथम महिला फोटोग्राफर थीं| गुजरात के नवसारी में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी व्यारावाला ने 1938 में फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रवेश किया| उस वक्त कैमरा ही अपने आप में एक आश्चर्य कहलाता था| उस पर भी एक महिला का इस क्षेत्र में प्रवेश करना बड़े अचरज की बात थी| 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
जानिए OK और Thanks शब्द कहाँ से आये

ओके (Ok) शब्द कहां से आया
All Correct की शॉर्ट फॉर्म है OK. 23 मार्च 1839 में पहली बार OK शब्द को अमेरिकी अखबार बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट में छापा गया था| OK का मतलब था ऑल करेक्ट| माना जाता है कि उस वक्त पढ़े-लिखे लोगों में गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और उन्होंने All correct को Oll Korrekt लिखा गया था| जिसे छोटा करके बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट ने OK कर दिया| तब से लेकर आज तक हम सब ok ही बोलते है|

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
गुरु पर्व: बालक गुरु नानक के सामने धर्म गुरु का ज्ञान भी पड़ गया था छोटा

गुरु नानक देवजी का आज 549वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है| गुरु नानक साहिब सिख धर्म के पहले गुरु थे| नानक जी ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी| इनका जन्म 15 अप्रैल 1469 यानि पंद्रहवें कार्तिक पूर्णमासी को एक हिन्दू परिवार में हुआ था| गुरु नानक जब छोटे थे तभी उनके बड़े होकर दुनिया में ज्ञान का प्रकाश फैलाने की भविष्यवाणी कर दी गई थी|

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
आखिर क्यों हर साल 14 सितंबर को ही मनाया जाता है हिन्दी दिवस

भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है| हमारे देश के 77% लोग हिंदी लिखते, पढ़ते, बोलते और समझते हैं| हिंदी उनके कामकाज का भी हिस्‍सा है| पूरे देश में हिन्दी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है| हालांकि इस 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाने के पीछे लंबा इतिहास छिपा है| एक नजर इस इतिहास पर -

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
कैसे आसान बनाये कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी

आजकल आपने देखा होगा हर बड़े शहर से लेकर हर छोटे शहर तक कॉम्पिटिटिव एग्जाम की धूम मची हुई है और इन कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में एनालिटिकल प्रश्नों का दौर भी बढ़ता जा रहा है । अब इसमें जीतता वही है जो उत्साह के साथ आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामना करने को रेडी होता है। 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
जीवन में जो कुछ भी होता है, केवल और केवल भले के लिए ही होता है ||

दोस्तों इस दुनिया में मनुष्य ही एकमात्र एक ऐसा प्राणी है, जिसे जितना मिले उतना कम ही लगता है, याने की उसकी इच्छाओं का कोई अंत नहीं बल्कि इच्छायें तो अनंत है और सब का पूरा होना मुश्किल ।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
टेस्ट क्रिकेट को पूरे हुए 140 साल, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

आज 15 मार्च को ऑफिशियल टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे हो गए हैं | 1877 में 15 मार्च को ही क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था | इस ऐतिहासिक दिन को गूगल ने डूडल के जरिए समर्पित किया है |

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
डिस्टेंस एजुकेशन से कैसे हो शिक्षित

आज से कुछ समय पहले डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर लोंगो की सोच कुछ विपरीत थी । लेकिन बदलते वक्त के साथ आज के दौर में डिस्टेंस एजुकेशन का महत्व बढ़ता जा रहा है । भारत में अन्य देशो की अपेक्षा उच्च शिक्षित लोग काफी न्यनतम है, जबकि अन्य विकसित देशो में उच्च शिक्षा का स्तर काफी ऊपर है । आज के समय में शिक्षा की नयी तकनिकी याने हाय-टेक तकनिकी ने जन्म लिया है, इसी परिवेश के चलते शिक्षा के स्वरूप और माध्यमों में भी काफी बदलाव आया है ।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
   Page 1 of 7
  Prev   1   2   3   4   5   6     Next
 

न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links