Visitors online: 001

आसान तरीके से रसमलाई बनाने की विधि

Home » Food Pitara

रसमलाई का नाम सुनते से बच्चे क्या बड़ो के मुह में भी पानी आ जाता है | चुकी ये एक बंगाली मिठाई के अन्तर्गत आती है | इसलिए बाजार में इसके दाम भी अधिक होते है | आप इसे मनभर नही खा पते होंगे, परन्तु यहाँ हम आपको बताएँगे रसमलाई को आसान और जल्दी बनाने की विधि | 

आवश्यक सामग्री 
 
रसगुल्ले 
कंडेस्ड मिल्क - 1/2 आधा कप
दूध - 2 कप 
केसर - 8-9
पिस्ता - 8-10
इलायची - 5-6
 
बनाने की विधि 
 
  • सबसे पहले रसगुल्ले की चासनी चम्मच की सहायता से दबाकर निथार दीजिये 
  • एक कड़ाही में कंडेस्ड मिल्क, दूध और केसर, इलायची डालकर क्रीमी और गाड़ा होने तक उबाले
  • अब चासनी निकले हुए रसगुल्ला कड़ाही में डालकर कटे हुए पिस्ते डालकर ५ मिनट पकने दे 
  • अब गैस बंद कर ठण्डा होने पर जल्दी और आसान बानी रसमलाई को सर्व करे 



न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links