Visitors online: 001

वृषभ मासिक राशिफल (अप्रैल - 2019)

Home » Rashifal

इस माह में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। जिस उद्देश्य से कार्य करेंगे उस उद्देश्य की पूर्ति में समय लग सकता है। कामकाज को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। सामाजिक मान सम्मान प्राप्त हो सकता है परंतु आत्मविश्वास से किए गए कार्यों में सफलता विलंब से प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है। 
 
अपने आप पर विश्वास कम होगा क्योंकि शुक्र मकर राशि में गोचर कर रहा है जो यस समान कार्य उत्साह इत्यादि को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस माह में धन अचल संपत्ति के लिए किया गया कार्य सफल होने की संभावना कम पाई जाती है। आपके सगे-संबंधियों से संबंध खराब होने के कारण या सहयोग प्राप्त न होने के कारण आपके अचल संपत्ति प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं या व्यवसाय करते हैं तो आपको उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। समय के अनुसार पद पोजीशन प्राप्त होने की संभावना बन रही है।
 
साहस और उत्साह से प्रोत्साहन तक का सफर तय हो सकता है। भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ सामाजिक धार्मिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। धर्म-कर्म में जुड़े रहने से आपको राजनीतिक लाभ अच्छा प्राप्त हो सकता है। यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि सूर्य कुंभ राशि राशि में संचार कर रहा है जो राजनीतिक लाभ के दृष्टि से अच्छा हो सकता है। जनसमर्थन प्राप्त होने की संभावना अच्छी पाई जाती हैं। आपके माता-पिता से संबंध सामान्यत: अच्छे हो सकते हैं। संतान सुख प्राप्त होने के साथ-साथ संतान से सहयोग भी प्राप्त हो सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई लिखाई के दृष्टि से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप किसी तरह की कोई तैयारी कर रहे हैं तो उसमें लाभ प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। शत्रु पक्ष तनाव उत्पन्न कर सकता है तथा समय के अनुसार शत्रु हावी हो सकता है। ऐसे में शत्रुओं से सावधान रहना तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। बाहर की यात्रा अच्छी हो सकती है। 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links