Visitors online: 001

अप्रैल माह में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों रुपए

Home » Knowlege Box

अप्रैल में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होते ही आप भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देते हैं| लेकिन, क्या आप बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो अप्रैल का महीने इसके लिए खास है| एक ऐसा बिजनेस है, जिसे शुरू करने के बाद आपको पहले साल से ही अच्छा मुनाफा होने लगेगा|
 
इस बिजनेस की खासियत यह ही कि इसमें नुकसान होने की संभावना काफी कम है| इससे शुरू करने के बाद हर साल आपकी कुल इन्‍वेस्‍टमेंट दो गुणा बढ़ जाएगी| अप्रैल से नया एजुकेशनल सीजन भी शुरू होता है तो ऐसे में एजुकेशन से जुड़ा बिजनेस करना अच्छा ऑप्शन है| 
 
एजुकेशनल सीजन शुरू होने से अप्रैल में नोट बुक की डिमांड काफी बढ़ जाती है| यदि आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो महीने में अपना नेटवर्क खड़ा कर सकते हैं| अच्‍छी खासी प्रोडक्‍शन भी कर सकते हैं| डिमांड बढ़ने पर आपके पास नोट बुक की कमी नहीं होनी चाहिए| इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 4 लाख रुपए होने चाहिए|
 
इसके लिए आप मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंकों से लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं| सरकार द्वारा तैयार की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, आप 9 लाख रुपए के वर्किंग कैपिटल लोन और 3 लाख 50 हजार रुपए का टर्म लोन ले सकते हैं| इस तरह आप लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए का प्रोजेक्‍ट शुरू कर सकते हैं|
 
प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी फर्म का रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा| अब सरकार ने ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया है तो रजिस्‍ट्रेशन कराना बेहद आसान हो गया है| इसके बाद आपको मशीनरी खरीदनी होगी| एक पेपर कटिंग मशीन, जिसकी कीमत लगभग 85 हजार रुपए है के अलावा ऑटोमेटिक बाइडिंग मशीन (कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए), नंबरिंग मशीन (5000 रुपए) मैनुअल स्‍पाइरल, कॉम्‍बो, प्रेस बाइंडर (कीमत 15 हजार रुपए) कुल 3 लाख 90 हजार रुपए में आप मशीनरी खरीद सकते हैं|
 
इस बिजनेस के लिए आपको लगभग 50 हजार रुपए का फर्नीचर भी खरीदना होगा| इसके साथ साथ आपको लगभग 3.50 लाख रुपए का रॉ-मैटीरियल जैसे पेपर, कवर पेज, जूट टवाइन, आयरन वायर, व्‍हाइट फ्लाउर और कपड़ा खरीदना होगा| इसके बाद आप छपाई का काम शुरू कर सकते हैं| इसके लिए मार्केट की डिमांड को देखते हुए काम करना जरूरी है|
 
मुद्रा स्‍कीम के तहत सरकार द्वारा जारी की गई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, आप साल भर में 2 लाख नोट बुक, 40 हजार रिकॉर्ड बुक और 40 हजार नोट पेड तैयार कर सकते हैं| रिपोर्ट के मुताबिक, आप 150 पेज की नोट बुक की होलसेल कीमत 22.5 रुपए, 100 पेज वाली रिकॉर्ड बुक की कीमत 32 रुपए| यदि एक साल तक आपका बिज़नेस अच्छा चला तो इससे आपको लगभग 7 लाख 20 हजार रुपए का मुनाफा होगा| जो साल दर साल बढ़ता जाएगा|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links