Visitors online: 001

जानिए कैसे बनाये पाइनएप्पल शीरा

Home » Food Pitara

पाइनएप्पल शीरा एक अतिस्वादिष्ट डेज़र्ट है जो आपके मूँह में पानी ला देगा, वहीं इसे बनाना बेहद आसान है | आइये जानिए कैसे बनाये पाइनएप्पल शीरा |
 
पाइनएप्पल शीरा के लिए आवश्यक सामग्री
 
पाइनएप्पल प्यूरी - 1 कप 
घी - 1 बड़ा चम्मच 
पिसी हुई चीनी - 1 बड़ा चम्मच 
दूध - 1 कप 
सूजी - 1 कप 
इलायची पाउडर - आधा छोटा चम्मच 
केसर - 7-8 रेशे 
 
पाइनएप्पल शीरा बनाने की विधि
 
सबसे पहले मध्यम आंच में एक गहरी तले वाली कड़ाही गर्म करने के लिए रखें | कड़ाही के गर्म होते ही इसमें पाइनएप्पल प्यूरी और पिसी हुई चीनी मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें |
 
इसके बाद एक दूसरे पैन में घी गर्म कर सूजी भून लें | सूजी के सुनहरा हो जाने पर इसमें दूध मिलाएं और चम्मच से चलाते हुए पकाये | जब दूध गाढ़ा हो जाए तब इसमें पाइनएप्पल प्यूरी, इलायची पाउडर और केसर मिलाकर 2 से 3 मिनट तक मध्यम आंच में पकने दे |
 
आप देखेंगे कि आपका पाइनएप्पल शीरा तैयार है, इसे अगर आप चाहे तो पाइनएप्पल के टुकड़े और बादाम से गार्निश कर सर्व करें |
 
 
JENEWS.in से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक कर ज्वॉइन करें, और ट्विटर पर फॉलो करे... 



न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links