Visitors online: 002

चंदा कोचर को कल मिलना था राष्ट्रपति से सम्मान, लेकिन अब कटा लिस्ट से नाम

Home » Headlines

ICICI बैंक-वीडियोकॉन डील को लेकर सवालों के घेरे में आई बैंक की सीएमडी चंदा कोचर ने अपना नाम FICCI लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) के सालाना कार्यक्रम से वापस ले लिया है| 5 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में पति रामनाथ कोविंद चंदा कोचर को सम्मानित करने वाले थे| इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चंदा कोचर को शामिल होना था| पिछले महीने भेजी गई कार्यक्रम की सूची में उनका नाम शामिल था| लेराष्ट्रकिन, संशोधित सूची में चंदा कोचर का नाम शामिल नहीं किया गया है|
 
FLO की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर रश्मि सरिता ने पीटीआई से कहा, वह गेस्ट ऑफ ऑनर थीं, लेकिन अब वह कार्यक्रम में नहीं आ रही हैं| हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कोचर का नाम क्यों हटाया गया है| सरिता कहा, हां, उन्हें सम्मानित किया जाना था और वह गेस्ट ऑफ ऑनर भी थीं| FLO इंडस्ट्री एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का वुमेन बिजनेस विंग है|
 
आपको बता दें, आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन मामले की जांच शुरू हो गई है| सीबीआई ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन कंपनी को दिए गए 3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की है और इसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की भूमिका की भी जांच की जा रही है|
 
3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को आयकर विभाग (IT) ने भी नोटिस जारी किया है| आयकर विभाग ने विडियोकॉन लोन मामले में कर चोरी की जांच करते हुए दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है| कोचर को नोटिस भेजे जाने की जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी| अधिकारियों ने बताया कि दीपक कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है| 
 
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links