Visitors online: 001

अम्बेडकर जयंती पर PM मोदी देंगे देश को सबसे बड़ा तोहफा, 5 लाख का होगा फायदा

Home » Headlines

14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी अपनी महायोजना लॉन्च करेंगे| इस योजना को छत्‍तीसगढ़ से लॉन्च किया जाएगा| 14 अप्रैल यानी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंति के दिन यह योजना लॉन्च होगी| पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रति वर्ष 10 करोड़ परि‍वारों को इलाज के लिए 5-5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मि‍लेगा| इस योजना को मोदी केयर का नाम भी दि‍या गया है| असल में इस योजना का नाम है आयुषमान योजना है|
 
इस योजना का आरंभ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला से होगा| सरकार ने बजट के दौरान प्रत्‍येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में कराने का वादा किया था| इसके बाद अब ये सुविधा शुरू होने जा रही है| इस स्‍कीम में फायदा लेने वाले परिवार में कितने भी सदस्‍य हों, सभी उसका फायदा उठा सकेंगे| इस स्‍कीम का फायदा ठीक से सभी को मिले, इसके लिए एक काउंसिल का गठन भी किया जाएगा| इसकी अध्यक्षता हेल्थ मिनिस्टर करेंगे|
 
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को इस स्कीम का फायदा तभी मिलेगा, जब उनके पास एक कमरे का कच्‍चा मकान, खपरैल में रहने वाली फैमली और ऐसा परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष के बीच की उम्र का कोई अडल्‍ट सदस्‍य न हो, महिला मुखिया वाले परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई पुरुष न हो| ऐसे परिवार जिनमें विकलांग सदस्‍य हों और उसकी देखरेख करने वाला कोई अडल्‍ट सदस्‍य परिवार में न हो| एससी और एसटी के अलावा ऐसे परिवार जिनके पास जमीन न हो और उनकी आमदनी कैजुअल मजदूरी हो| जिन परिवारों के पास छत न हो और कानूनी रूप से बंधुआ मजदूरी से मुक्‍त कराए गए हों| 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links