Visitors online: 003

मंदिर ने जारी किया ड्रेस कोड, जींस-स्लीवलेस टॉप में महिलाओं की नो एंट्री

Home » Headlines

कर्नाटक के आरआर नगर स्थित श्री राजाराजेश्वरी मंदिर इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है| दरअसल मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है| मंदिर प्रशासन ने कहा है कि जो भक्त ड्रेस कोड के हिसाब से आएगा, उसे ही अंदर प्रवेश लेने दिया जाएगा|
 
आदेश के अनुसार स्लीवलेस टॉप, जींस और मिनी स्कर्ट्स पहनकर आने वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी| इसके अलावा पुरुषों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है|
 
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किए गए नए ड्रेस कोड के मुताबिक अब केवल उन्हीं पुरुषों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा और हिंदु परंपरा के अनुसार धोती या फिर पैंट पहनकर आएंगे| वहीं, महिलाओं को साड़ी, चूड़ीदार सूट, दुपट्टे के साथ ही मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगी| 
 
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है| इस बोर्ड पर लिखा गया है कि बरमूडा, शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट्स, स्लीवलेस टॉप, शॉर्ट ड्रेस और मिडी पहनकर आने वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं है| इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश के दौरान महिलाओं को बाल बांधकर आने होंगे, उन्हें खुले बालों में मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं होगी| यह नियम सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं बल्कि 18 साल से कम उम्र की बच्चियों पर भी लागू किया जाएगा| 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links