Visitors online: 003

बिहार, गुजरात और मध्यप्रदेश के ATM हुए ख़ाली

Home » Headlines

नोटबंदी को दो साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी देश के कई राज्य नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं| खासकर गुजरात, बिहार और मध्यप्रदेश में नकदी संकट पैदा हो गया है, जिसके कारण यहां के एटीएम खाली पड़े हुए हैं| जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में RBI की ओर से नकदी का प्रवाह घटने के कारण इस तरह के हालात पैदा हुए हैं|
 
एक बैंक अधिकारी के मुताबिक तीनों राज्यों में नकदी की कमी को पूरा किया जा सके, जिसके लिए तमाम कोशिशें की जा रही है| सभी राज्यों की सरकारें RBI से संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रण किया जा सके| 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links