Visitors online: 002

अगर किम जोंग के साथ बैठक अच्छी नहीं रही तो मैं उठकर चला जाऊंगा: डोनाल्ड ट्रंप

Home » Headlines

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर आशावान हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बैठक उनकी उम्मीद को पूरा करने में नाकाम रहीं तो वह बैठक से बाहर आ जाएंगे|
 
ट्रंप ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण पर चर्चा करने के लिए आने वाले सप्ताहों में किम जोंग उन के साथ मुलाकात करेंगे| ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, अगर हमें नहीं लगेगा कि यह सफलतापूर्वक हो रहा है तो हम नहीं करेंगे| अगर मुझे लगता है कि बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलने जा रहा तो हम नहीं जाएंगे|
 
उन्होंने कहा, अगर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलेगा तो मैं सम्मानपूर्वक बैठक से बाहर आ जाऊंगा और फिर वही करुंगा जो हम कर रहे हैं| इससे एक दिन पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि वह जून या उससे पहले किम से मुलाकात कर सकते हैं| दोनों देशों के नेता बैठक के लिए पांच अलग-अलग स्थानों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है|
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links