|
गर्मी की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र में पानी का संकट खड़ा हो गया है| महाराष्ट्र का एक बड़ा इलाका हर साल एक बड़े सूखे का सामना करता है| इस बार सूखा से निपटने के लिए कुछ गैर सरकारी संगठन और फिल्मी दुनिया के लोग सामने आए हैं|
सुपरस्टार आमिर खान ने महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं नागरिकों से राज्य को सूखा मुक्त बनाने में योगदान का अनुरोध किया| पानी फाउंडेशन के संस्थापक 53 वर्षीय अभिनेता ने पुणे में सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत की और सूखे से निबटने के लिए उनसे जलमित्र बनने एवं इस पहल से जुड़ने की अपील की|
शहर के लोग जलमित्र डॉट पानी फाउंडेशन डॉट इन लिंक पर संपर्क कर एक मई को गांवों में ग्रामीणों के साथ काम करने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं| उस दिन महाराष्ट्र दिवस है| आमिर खान ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के सभी युवाओं से महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के इस नेक कार्य से जुड़ने की अपील करना चाहूंगा| महाराष्ट्र दिवस के मौके पर इसे हम महाश्रमदान के रुप में मनाएं तथा ग्रामीण शहरी विभाजन को पाटें|"
|