|
पीएम नरेंद्र मोदी की एक मई की रैलियों में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कर्नाटक में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी और उनका मुख्यमंत्री बनना तय है.
इस पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. इस बीच पीएम मोदी 3 मई को कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरू में रैलियां करने फिर कर्नाटक पहुंच रहे हैं. वह अब यहां 15 के बजाय 21 चुनावी रैलियां करेंगे.
येदियुरप्पा ने इसके साथ ही कहा कि राज्य सचिवालय के विधान सौध में उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए. शिवमोगा में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''17 मई को गुरूवार है और 18 मई को शुक्रवार. हमें प्रधानमंत्री की सुविधा वाला समय देखना होगा. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.'' येदियुरप्पा ने उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच कहा, ''कर्नाटक का चुनाव परिणाम यूपी चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति होगा. इस पर कोई भ्रम नहीं है.''
|