|
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के बाद अब बेटी ईशा अंबानी की शादी भी तय हो गई है| इस साल दिसंबर में अंबानी के घर शहनाई बजेगी| सूत्रों के मुताबिक ईशा की शादी बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होगी|
शादी भारत में ही आयोजित की जाएगी| ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त है दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था| इसके बाद कपल ने अपने परिवारजनों के साथ लंच किया|
जोड़े की इस खुशी में शामिल होने के लिए उनके परिवार वाले साथ थे| ईशा की तरफ से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, कोकिलाबेन अंबानी, आकाश और अनंत अंबानी शामिल थे| वहीं, आनंद पीरामल की तरफ से अजय पीरामल, स्वाति पीरामल, पूर्णिमाबेन दलाल, आनंद की बहन नंदनी, पीटर, अन्या, देव और अन्य परिवार के लोग शामिल रहे|
|