Visitors online: 002

कांग्रेस-JDS डील में सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा ने इस तरह राहुल गांधी की मदद की

Home » Headlines

15 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजों में दोपहर के वक्‍त तब जब यह स्‍पष्‍ट होने लगा कि बीजेपी को बढ़त मिल रही है तो कांग्रेस ने बिना देरी किए तत्‍काल "प्‍लान बी" बनाया| इस कड़ी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के पास उनके आधिकारिक आवास 10-जनपथ पहुंचे|
 
यहां पर JDS को समर्थन देने के मसले पर चर्चा हुई| लेकिन चुनाव रैलियों में जेडीएस को बीजेपी की बी टीम कहने वाले राहुल गांधी इस बात से आश्‍वस्‍त नहीं थे कि यदि एचडी देवगौड़ा और कुमारस्‍वामी को फोन किया जाए तो उनकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी?
 
हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट DNA ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रियंका गांधी के सुझाव पर राहुल गांधी कुमारस्‍वामी को मुख्‍यमंत्री की कुर्सी का ऑफर देने को तैयार हो गए| उसके बाद सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से बात की| सोनिया से अनुमति मिलने के बाद आजाद ने जेडीएस नेताओं से बात की| 
 
उनकी तरफ से सकारात्‍मक प्रतिक्रया मिलने के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने जेडीएस नेता देवगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्‍वामी से बातकर डील फाइनल की| हालांकि सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही यह एक बार फिर साबित हुआ कि कद्दावर नेताओं के साथ राजनीतिक डील करने में अभी भी राहुल गांधी अपेक्षित कद हासिल नहीं कर सके हैं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links