|
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त के किरदार में नजर आने वाले हैं और फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|
इसी बीच रणबीर ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के साथ श्रमदान किया| बता दें, कुछ वक्त पहले आलिया भट्ट ने भी आमिर खान के साथ इस काम के लिए हाथ मिलाया था और वह उनके साथ श्रमदान के लिए पहुंची थी|
जिसके बाद अब रणबीर ने भी आलिया भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए आमिर के साथ इस श्रमदान किया| बता दें, इस कैंपेन की शुरुआत आमिर खान ने अपनी पानी फाउंडेशन के तहत की| इस कैंपेन के तहत वह महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं| सोशल मीडिया पर आमिर खान और रणबीर कपूर की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं|
|