Visitors online: 002

डिविलियर्स ने ताजमहल पर पत्नी को प्रपोज करने की बताई रोमांचक कहानी

Home » Headlines

एबी डिविलियर्स अभी काफी चर्चा में चल रहे हैं| उनके चर्चा की वजह बेंगलुरु हैदराबाद मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद उनका एक अविश्वस्नीय कैच है| इस मैच में एबी डिविलियर्स ने ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया| डिविलियर्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के लिए प्रपोज किया जो उनके लिए बहुत ही यादगार लम्हें हैं|
 
एबी ने बताया कि पांच साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उससे पहले जब वे भारत आए थे, तब वे कुछ फोटोग्राफर्स को अपने साथ आगरा के ताजमहल ले गए थे और डेनियल को बताया कि वे उनके सिक्यूरिटि गार्ड्स हैं| जबकि वे पूरे वाक्ये को ही शूट कर रहे थे| एबी ने पहले ही इसे पूरी योजना से अंजाम दिया था जिससे डेनियल काफी सरप्राइज हईं| एबी उन लम्हों को काफी खास मानते हैं| उन्हें याद कर एबी कहते हैं कि जब वे इस वाक्ये के बाद लौटे और विराट को इसके बारे में बताया तब विराट ने कहा था, तुम हमारे लिए स्टैंडर्ड काफी ऊंचा कर रहे हो| इसके बाद मैंने देखा कि विराट ने अनुष्का के लिए भी काफी अच्छा किया था|
 
एबी के साथ इस इंटरव्यू में जोंटी रोड्स भी थे एबी ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि जोंटी रोड्स स्कूल के जमाने से उनके हीरो रहे थे| उनके पास रोड्स की एक हरी कैप भी है जिसपर पीले रंग से जोंटी का नाम भी लिखा है| एबी ने जोंटी की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक अच्छे टीचर के साथ साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी हैं|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links