Visitors online: 001

यूपी: BJP के 10 विधायकों को WhatsApp पर आया मैसेज, 10 लाख दो वरना गोली खाने को रहो तैयार

Home » Headlines

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है| कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष अकसर सरकार को निशाने पर लेता रहा है| लेकिन अब बीजेपी विधायक भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं| दो दिन में योगी सरकार के 10  विधायकों और एक पूर्व विधायक को धमकी भरा एसएमएस मिल चुके हैं|
 
इस एसएमएस में इन नेताओं से 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है| हैरान करने वाली बात ये है कि सभी को एक ही नंबर और एक ही अंदाज में धमकी भरे मैसेज मिले हैं| ये मैसेज व्हाट्स-ऐप के जरिए भेजे गए हैं|
 
जानकारी के मुताबिक, सभी विधायकों को एक ही शख्स ने व्हाट्स-ऐप के जरिए मैसेज भेजा| इस मैसेज में धमकी देने वाले ने अपना नाम अली बुदेश बताया है| साथ ही मैसेज में लिखा है कि अगर रुपए नहीं मिले तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा| आरोपी ने तीन दिनों के अंदर ये रकम देने की धमकी दी है|
 
 
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links