Visitors online: 002

सिंधु जल संधि पर विश्व बैंक का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के साथ नहीं बनी सहमति

Home » Headlines

विश्व बैंक ने कहा है कि भारत के साथ सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान की चिंताओं का वह कोई हल नहीं निकल पाया है| पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने विश्व बैंक के समक्ष भारत द्वारा सिंधु जल संधि के कथित उल्लंघन का मामला उठाया था| अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ अली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टलीना जॉर्जिया से मुलाकात की थी|
 
विश्व बैंक ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर की गई इस बैठक में सिंधु जल संधि से संबंधित विवाद का मैत्रीपूर्ण समाधान तलाशने पर चर्चा की गई| वार्ता के बाद उसने एक बयान में कहा, बैठक के अंत में कोई समझौता नहीं हो पाया, मैत्रीपूर्ण तरीक से और संधि के प्रावधानों के अनुरूप विवाद खत्म करने के लिए विश्व बैंक दोनों देशों के साथ काम करना जारी रखेगा|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links