Visitors online: 002

पीएम मोदी ने स्वीकार किया विराट कोहली का चैलेंज, कहा- जल्द देंगे जवाब

Home » Headlines

देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत हाल ही में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था| राठौड़ ने खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी| उनके इस वीडियाे के बाद जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिला था| राठौड़ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी ये चैलेंज दिया था|
 
विराट कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के इस चैलेंज को स्वीकार किया| इसके साथ ही विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा... "मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है| अब मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई इसे स्वीकार करें|"
 
विराट कोहली के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है| उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा.."विराट का चैलेंज स्वीकार है| मैं जल्द ही वीडियो के जरिए अपना फिटनेस चैलेंज शेयर करूंगा|"
 
राठौड़ ने "हम फिट तो इंडिया फिट" हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है| ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में वह अपने दफ्तर में ही व्यायाम करते नजर आ रहे हैं| उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए लिखा, "मैं जब प्रधानमंत्री जी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं| उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की| वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए| मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाए और दूसरों को प्रेरित करें|"
 
खेल मंत्री ने अपनी मुहिम में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, साइना नेहवाल और विराट कोहली को नॉमिनेट किया था| सोशल मीडिया पर लोग राठौड़ की मुहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं| लोग चैलेंज के जवाब में फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links