Visitors online: 001

कहीं गिफ्ट में न मिल जाए निपाह वायरस, देखिए डाक्टर्स की क्या है सलाह

Home » Headlines

निपाह वायरस का खौफ इन दिनों पूरे देश में फैला हुआ है| हर शख्स इन दिनों इस बात से डरा हुआ है कि कहीं वह निपाह वायरस का शिकार न बन जाए| आलम यह है कि खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी बीमारियों को ज्यादा गंभीरता से न लेने वाले लोग भी आजकर डॉक्‍टर के पास जाकर पूछ रहे हैं कि उनकी बीमारी की वजह कहीं निपाह वायरस तो नहीं हैं|
 
निपाह वायरस को लेकर सभी डाक्टर्स ने माना है कि इस वायरस के चलते पनपने वाली बीमारी खतरनाक है| वायरस के बाबत सही समय पर पता लगाने की तकनीक और सही उपचार न होने की वजह से भी लोग ज्यादा भयभीत हो रहे हैं| वहीं, देश के कुछ भागों में निपाह वायरस से कुछ लोगों की मौतों ने भी लोगों के दिल में इस खौफ को बढा दिया है| निपाह वायरस से होने वाली बीमारी को लेकर हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुरनजीत चटर्जी से बातचीत की. आइए जानिए डॉ. सुरनजीत सिंह का निपाह वायरस को लेकर क्या कहना है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links