Visitors online: 001

अरबाज खान से पैसों की वसूली के लिए यह काम करवाता था सोनू जालान : सूत्र

Home » Headlines

IPL में सट्टेबाजी का मामला अब और गहराता जा रहा है| पुलिस की गिरफ्त में आए बुकी सोनू जालान के जरिये कई चौंकाने वाले खुलासे आए दिन हो रहे हैं| बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम सामने आने के बाद एक भारतीय क्रिकेटर रॉबिन मौरिस का नाम इस सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में सामने आ रहा है| 
 
सोनू जालान के संबंध जूनियर कोलकाता और दाऊद इब्राहिम जैसे माफियाओं के साथ भी हैं| ठाणे पुलिस के सामने पेश हुए अभिनेता अरबाज खान ने पूछताछ में अपना गुनाह पहले ही कबूल कर लिया है|
 
पुलिस पूछताछ में अरबाज खान ने कबूल किया कि वह भी सट्टेबाजी में शामिल थे| अरबाज ने यह भी कबूल किया है कि वह सट्टेबाज सोनू जालान को भी जानते हैं| साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी की इसी आदत की वजह से उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है| उन्होंने बताया कि वह 6 बार बैटिंग कर चुके हैं| 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links