|
आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि भारी तनाव से तंग आकर खुदकुशी कर रहे हैं। उसके बाद से ही यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह कौन सा दबाव था जिसे झेलना भय्यूजी महाराज के लिए असहनीय हो गया?
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पारिवारिक विवाद को बड़ी वजह बताया जा रहा है। दरअसल भय्यूजी महाराज ने पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरा विवाह किया था. पहली पत्नी से उनकी एक बेटी कुहू (18) है. वह अपनी बेटी से बेहद प्रेम करते थे. कहा जाता है कि इसकी देखरेख के लिए ही उन्होंने मध्य प्रदेश में शिवपुरी की डॉ आयुषी शर्मा से दूसरा विवाह किया था।
बेटी कुहू को यह बात पसंद नहीं आई थी. उसने भय्यूजी महाराज से दूरी बना ली और पुणे में रहने लगी थी. मंगलवार को ही वह पुणे से वापस लौटी थी. इस दौरान बेटी के कमरे में अव्यवस्था को देखकर उनकी पत्नी से बहस भी हुई थी. यह भी कहा जाता है कि दूसरी शादी के बाद पत्नी का उनके जीवन में दखल काफी बढ़ गया था. हालांकि विवाद के दौरान वह पत्नी की तुलना में बेटी का पक्ष ज्यादा लेते थे. इन सब कारणों से जब परिवार में बहस होती थी तो वह काफी व्यथित हो जाते थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी बेटी के कमरे में ही खुदकुशी की।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक भय्यूजी महाराज की मौत के बाद यह विवाद खुलकर सामने आ गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कुहू ने पिता की मौत के लिए सौतेली मां को जिम्मेदार ठहराया. बेटी ने कहा कि इन्हीं के कारण पिता ने यह कदम उठाया. इनको जेल में बंद कर दीजिए. इस पर पत्नी आयुषी ने कहा कि कुहू को मैं और मेरी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए मैं अपनी मां के घर रहने चली गई थी. अब कुहू के पुणे जाने के बाद ही मैं इंदौर आई थी और हम दोनों अच्छे से रह रहे थे.
|