Visitors online: 001

CM केजरीवाल पर नकवी का तंज, काम करने में जीरो और धरना देने में हीरो

Home » Headlines

पिछले सात दिनों से उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर भूख हड़ताल पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा है। नकवी ने कहा, काम करने में जीरो, धरना में हीरो, करना कुछ नहीं, धरना सब कुछ, यही इनकी मानसिकता है। ये लोग दिल्ली के लोगों का विश्वास खो चुके हैं।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल के अनिल बैजल के घर पर सात दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत रविवार रात बिगड़ गई। उनके साथ धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि सत्येंद्र जैन का किटोन (ketone) लेवल बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें सांस लेने और पेशाब करने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है। 
 
उधर, आईएएस अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच, गतिरोध को देखते हुए गैर बीजेपी शासन वाले चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने और संकट के समाधान का अनुरोध किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री जैन को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links