|
रूस मे चल रहे फीफा विश्व कप के 21वें सीजन में अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को मात देने के बाद सर्बिया शुक्रवार को ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाफ उतरेगा। आत्मविश्वास से भरी सर्बिया स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मिलने वाली कड़ी चुनौती से वाकिफ है और उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाते करते हुए अंतिम-16 में ले जाना चाहेंगे। दोनों टीमें आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेंगी। मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
सर्बिया ने पिछले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से मात दी थी। उसके लिए विजयी गोल सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने 56वें मिनट में किया था। वहीं स्विट्जरलैंड ने अपने पहले मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार की विश्व विजेता ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था।
सर्बिया अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत से सर्बिया के छह अंक हो जाएंगे और वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। मलाडेन क्रस्टाजिच की सर्बियाई टीम अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो वह विश्व कप के अंतिम 16 में पहुंच जायेगी और स्वतंत्र देश बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा। अगर वह हारती है तो फिर ग्रुप के सभी मैच रोचक हो जाएंगे। स्विट्जरलैंड के खिलाफ हुई 13 भिड़ंत में उसे केवल दो बार ही हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन खिलाड़ी अपने पिछले प्रदर्शन से प्रेरणा लेंगे।
|