|
इस साल बॉलीवुड में सोनम कपूर ने अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया| सोनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद अहूजा से शादी की है| सोनम अक्सर अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सजग रही हैं और उसके बारे में बहुत कम ही बात करती हैं|
लेकिन मई में शादी करने के बाद इस शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हुए. सोनम के कजिन और इस शादी में पहुंचे बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज ने काफी धमाल मचाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिय पर छा गए. शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने फ्रांस सवाना हो गई और इसके साथ ही अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में भी लग गईं.
अब एक नए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने आनंद से मिलने के अपने दिन और अपनी पहली मुलाकात से लेकर अपने लव स्टोरी के कई राज खोले हैं. वोग मैगजीन को दिए गए इस इंटरव्यू में सोनम ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने आनंद से फेसबुक और स्नैपचैट पर बातचीत शुरू की और उसके बाद मिलने का फैसला किया था. इसके साथ ही सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी विदाई का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके और आनंद के अलावा रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में बताय है कि उनके पति आनंद ने उनका इतना सपोर्ट किया कि जब उन्होंने आनंद को बताया कि वह शादी के महज दो दिन बाद ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रही हैं और फिर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगेंगी तो बिना किसी सवाल या बहस के ही उन्होंने यह बात मान ली.
|