|
आजकल किसी भी फिल्म का विवादों में घिर जाना आम सी बात है। बिग बजट फिल्म पद्मावत को लेकर हुआ लंबा विवाद फिर उसका नाम बदलना तो हम सबको याद ही है। ऐसे में अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म के नाम पर उठे सवालों के चलते सलमान खान ने तुरंत ही फिल्म का नाम बदल डाला। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म लवरात्री का नाम हिंदू फेस्टिवल नवरात्री से मिलता जुलता है इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस विरोध को खत्म करने के लिए फिल्म का नाम बदल दिया गया है।
सलमान खान ने मंगलवार को देर रात एक ट्वीट किया। जिसमें उनके प्रोडक्शन की रिलीज होने जा रही फिल्म का नाम कुछ अलग ही नजर आया। इसपर सलमान ने यह भी लिखा कि यह कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं हैं। अचानक से फिल्म का नाम लवरात्री से बदलकर लवयात्री अ जर्नी ऑफ लव कर दिया गया है। यह दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि 5 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है। लगातार फिल्म का प्रमोशन पुराने नाम के साथ हो रहा था। ऐसे में नाम बदलने का फैसला सभी के लिए बहुत चौंकाने वाला है।
बता दें कि लवयात्री सलमान खान के होम प्रोडक्शन SKF के बैनर तले बन रही है। फिल्म का टीजर खुद सलमान ने अपनी फिल्म रेस-3 के साथ रिलीज किया था। सलमान इस फिल्म पर खुद पूरी नजर बनाये हुए हैं। फिल्म की रिलीज डेट अक्टूबर में नवरात्रि को ध्यान में रख कर डिसाइड की गई है। फिल्म के गाने गरबा रिंग में आपको थिरकने पर मजबूर कर सकते हैं।
|