|
सागर की ये खबर चौंकाने वाली हैं जहां बच्चों के साथ आवार कुत्ते पढ़ने बैठ जाते हैं। कुछ अभिभावकों का तो ये तक आरोप है कि पिछले साल छह बच्चों को कुत्तों ने काट लिया।
स्कूल में 156 बच्चों को पढ़ाने के लिए 6 शिक्षक हैं और एक अतिथि शिक्षक। बाहर से ठीक-ठाक दिख रही स्कूल बिल्डिंग में अंदर जाएं तो दिखेगा कैसे यहां बच्चों के साथ आवारा कुत्ते पढ़ाई भी करते हैं। कभी-कभार उनकी मिड-डे मील की थाली में भी मुंह मार देते हैं।
अधिकारी से लेकर मंत्री तक कह रहे हैं, मामले में जांच कराके कार्रवाई करेंगे। जिला परियोजना समन्वयक एचपी कुर्मी ने कहा मैं बीआरसी को भेजकर प्रतिवेदन बनवाता हूं, कार्रवाई प्रस्तावित करता हूं। वहीं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा मेरी जानकारी में ऐसा कुछ आया नहीं है। जानकारी में आएगा तो अध्ययन करके फैसला लेंगे।
|