|
कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए प्रेरणा बना. इसके बाद धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग-अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते. अब उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है. भारतीय टीम (Team India) की विश्व कप 2019 (World Cup 2019) की जर्सी शुक्रवार को यहां लांच की गई. इस अवसर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उपस्थित थे.
एमएस धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी (Indian jersey) उन्हें क्या याद दिलाती है. इसके जवाब में दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा, Сयह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है. सिर्फ यही नहीं. प्रत्येक द्विपक्षीय सीरीज में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं.Т धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया.
|