|
केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने खुद को Сपक्का आरएसएस वालाТ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. नितिन गडकरी ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राह में आगे बढ़ेगा जबकि Сहम उनके पीछे खड़े हैं.Т
केन्द्रीय मंत्री ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया की कि खंडित जनादेश के मामले में गडकरी प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के आम सहमति के उम्मीदवार होंगे और कहा कि यह Сमुंगेरी लाल के हसीन सपनेТ जैसा है. उन्होंने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ССमेरा इससे कोई नाता नहीं है. मैं दौड़ में नहीं हूं.ТТ
|