Visitors online: 001

FILM REVIEW 'लुका छुपी': पूरी फिल्म में लगेंगे हंसी के ठहाके

Home » Headlines

सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोगों को इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से था. बता दें, बॉलीवुड में साल 2019 में कई नई जोड़ियां बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में पहला नाम कृति सेनन और कार्तिक आर्यन का जुड़ चुका है. इस फिल्‍म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं. 
 
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लुका छुपी' लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है, जिसमें एक जोड़े की बेहतरीन लव स्टोरी हमें पर्दे पर देखने को मिलती है. इस फिल्म की कहानी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के आसपास भी घूमती नजर आती है. फिल्म में कार्तिक 'गुड्डू' और कृति 'रश्मि' के किरदार में हैं, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों की सोच में काफी अंतर है. गुड्डू का मानना है कि अगर प्यार है, तो शादी करने में कोई हर्ज नहीं है क्योंकि शादी प्यार को और मजबूत बना देता है. वहीं, रश्मि की सोच गुड्डू से काफी अलग है. रश्मि का मानना है कि प्यार अपनी जगह है, लेकिन लिव इन रिलेशनशिप से यह जानने में आसानी होती है कि कपल एक साथ रह सकता है या नहीं.  
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links