Visitors online: 001

देश की सीमा पर पहुंचते ही कुछ ऐसे हुआ भारत के 'अभिनंदन' का स्वागत

Home » Headlines

वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर लोगों ने पलके बिछा रखीं थीं। गुरुवार (28 फरवरी) को जब से ये खबर आई कि पाकिस्तान सेना द्वारा बुधवार को हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की वतन वापसी होगी, तब से पूरे देश की निगाहें वाघा-अटारी बॉर्डर पर हैं। सुबह से पूरा भारत अपने जिस जांबाज का इतंजार कर रहा था, वो अपने देश पहुंच चुका है। पाकिस्तान ने विंग कमांडर पायलट अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भारत को सौंपा। जैसे ही जांबाज सिपाही अपने वतन लौटा, ढोल नगाड़ों के साथ भारत मां की जय के नारे लगने लगे।
 
वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा-अटारी सीमा पर पहुंचे. अभिनंदन को भारत वापस लाने की प्रकिया पूरी करने के लिए शुक्रवार सुबह ही भारतीय उच्‍चायुक्‍त और भारतीय वायुसेना के अधिकारी वहां पहुंच गए थे. 
 
विंग कमांडर अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए अटारी सीमा पर सैकड़ों की तादाद में लोग शुक्रवार को जमा हो गए. विंग कमांडर वर्धमान, भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के पुत्र हैं. दुश्मन के एक मिसाइल के हमले में वर्धमान के विमान के गिर जाने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था.


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links