Visitors online: 001

महाराष्ट्र से पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- "ढकोसलापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी"

Home » Headlines

लोकसभा चुनावों के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित कि| महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महाराष्ट्र की धरती के शूरवीरों ने जिस प्रकार से स्वाभिमानी और शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना की थी, आज उसी रास्ते पर भारत चल पढ़ा है|
 
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें...
- आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नए भारत की नीति है| आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है|
 
- मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा|’’ 
 
- मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता|
 
- मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक है|
 
- उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी राकांपा पर जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया|
 
- मोदी का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के इस संबंध में हाल ही में दिए बयान की ओर था|
 
- मामले में राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए मोदी ने पूछा कि क्या मराठा क्षत्रप को ऐसे विचार वाली पार्टी का साथ देना शोभा देता है|
 
- दूसरी ओर, मोदी ने कहा कि भाजपा के तहत नए भारत की नीति आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की है|
 
- प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा बलों की वीरता पर सवाल उठाने के अपने आरोप को भी दोहराया|
 
- मोदी ने सोमवार को जारी किए गए भाजपा के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य मुद्दों सहित पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है|
 
- मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘आपका भरोसा पिछले पांच साल में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है|’’ 
 
- उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नक्सल और माओवादी संकट से मुक्त करना है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links