Visitors online: 002

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2: पोस्टर रिलीज होते ही ट्रोल हुईं तारा सुतारिया, लोगों ने किए ऐसे सवाल

Home » Headlines

 तारा सुतारिया "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं| इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं| इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं|
 
गुरुवार को फिल्म के कुछ नए पोस्टर रिलीज किए, जिसमें पहली बार तारा सुतारिया और अनन्या पांडे का अवतार सामने आया| स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इन नए पोस्टर्स को तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया|
 
वहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते ही तारा ट्रोल हो गईं| पोस्टर में तारा शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, बस इसी पर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए| लोगों ने कमेंट में लिखा कि भारत में कौन से कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऐसे ड्रेस पहने नजर आते हैं| लोगों ने तारा से सवाल किए कि कृप्या बताएं कि यह किस कॉलेज का ड्रेस है|
 
खैर, आपको बता दें आज (शुक्रवार) फिल्म का ट्रेलर भी किया जाना है| वहीं, यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है| इस फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं जबकि इसे करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links