Visitors online: 002

बुर्के और घूंघट के बयान से पलटे जावेद अख्तर, सफाई देकर बोले- 'कुछ लोगों ने....'

Home » Headlines

लोकसभा चुनावों की गर्मी की आंच बॉलीवुड तक भी बराबर पहुंच रही है। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर जहां अधिकतर अपने बयानों और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। कल बुर्के और घूंघर पर एक बयान देकर ऐसे उलझे की अब वह अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं। जावेद ने देर रात अपने बयान पर ट्वीट करके सफाई दी है।
 
जहां कल जावेद अख्तर के बुर्के और घूंघट को लेकर तीखे तेवर नजर आ रहे थे वहीं अब अख़्तर ने ट्वीट किया है जिसमें उनका लहजा कुछ नजर और पलटता हुआ है। जावेद ने यह भी कहा कि लोग उनकी बात को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। देखिए जावेद अख्तर का यह ट्वीट।
 
यह छोटे से ट्वीट में जावेद ने अपने कल के विवाद को थामने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोगों ने मेरे बयान को बिगाड़ने का प्रयास किया है। मैंने कहा था कि हो सकता है श्रीलंका में सुरक्षा के लिहाज से इसे बेन किया गया हो पर वास्तव में ये महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है। चेहरे का ढकना बंद होना चाहिए चाहे वो बुर्का हो या घुंगट।'
 
बता दें कि जावेद अख़्तर ने कल भोपाल में एक प्रेसवार्ता में दिया था बुरके और घूंघट पर अपना बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि सरकार बुर्के के साथ-साथ राजस्थान में घूंघट पर भी बैन लगाए। ज्ञात हो कि जावेद अख्तर गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग गलत करके भी खुद को सही साबित करने पर तुले हुए हैं। यह भी कहा कि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को उतारकर खुद अपनी हार स्वीकार कर ली।
 
इस दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि भोपाल में मेरा साढ़े चार साल का समय बीता है, मेरा रोम-रोम यहां का कर्जदार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है। जिस रास्ते पर भी देश जाएगा वह बहुत लंबा है। यह चुनाव तय करेगा कि मुल्क किस रास्ते पर जाएगा।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links