Visitors online: 003

Health Tips

Home » Health Tips
सिर्फ 1 लौंग कई रोगों की दवा, जानिए लौंग के गुणकारी फायदे

लौंग भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी उपयोगी है। फूल के आकार में छोटी दिखाई देने वाली लौंग को मसालों के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी-जुकाम जैसी साधारण परेशानियों से लेकर कैंसर जैसे गंभीर रोग के इलाज में भी इसको प्रयोग किया जाता है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
सावधानी से लें होली का भरपूर आनंद, जानिए कुछ बेहतरीन हेल्थ टिप्स

होली रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाता है और देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन रंगों से बाल खराब होने और त्वचा और नाखुनो में इन्फेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है,  इस होली आप रंगों का मजा पूरी तरह उठा सकें, इसलिए होली खेलते वक्त कुछ सावधानियां जरूर बरते |

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
सिर्फ एक कटोरी अंगूर कई रोगों को दूर करने में है बेमिसाल !

अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरीफाइबर और विटामिन सी और  पाया जाता हैअंगूर के लाजवाब स्वाद से तो आप भलीभांति परिचित हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होता है कि इसमें कई सेहती गुण भी छुपे हुए है | जानें सिर्फ एक कटोरी अंगूर खाने से क्या होता है -

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
पपीता के ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे

पपीते में फाइबर, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होता है जो आपकी रक्त-शिराओं में कोलेस्ट्रोल के थक्के नहीं बनने देता। पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होता है. साथ ही ये विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है | अपने इन्हीं गुणों के चलते ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है |

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
सुबह जल्दी उठने के टिप्स, जानिए जल्दी उठने के फायदे

हम सभी जानते हैं कि सुबह जल्दी उठने के अनेको फायदे हैं जल्दी उठने से आदमी, स्वस्थ धनी, और बुद्धिमान होता है। लेकिन क्या ऐसा हो पाता है जी हां सुबह जल्दी उठना अपने आप में एक भारी काम लगता है उन लोगो को रात देर से सोते है, और सुबह देर से उठते है | 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
डायबिटीज और दिल की बीमारी को दूर भगाता है डार्क चॉकलेट

क्या आप चॉकलेट खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि रोजाना गहरे रंग के चॉकलेट का एक टुकड़ा डायबिटीज और दिल की बीमारी का खतरा कम कर सकता है। इसमें पाया गया कि जिन्होंने रोजाना 100 ग्राम चॉकलेट खाया उनमें इंसुलिन प्रतिरोध में कमी और लीवर एंजायम में सुधार देखा गया। इंसुलिन की प्रतिरोधी क्षमता में बढ़ोतरी हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
हैरान रह जायेंगे चुकन्दर के ये फायदे जानकर

चुकन्दर सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। चुकन्दर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने से लेकर आपका सेक्सुअल स्टैमिना तक बढ़ाता है। ये एक नेचुरल फूड कलर के रूप में भी काम करता है। चुकन्दर को आप सलाद, जूस या हलवा किसी भी रूप में ले सकते हैं। जानिये इस खूबसूरत रंग वाली सब्जी से आप क्या क्या लाभ उठा सकते हैं। 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू टिप्स

हमारी आंखें हमारे शरीर की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग में से एक है। यह आकार में छोटी होने के बावजूद बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इससे हम बेहतरीन दुनिया और अपने आस-पास के हर चीज को देखते हैं। आंखों के बिना हम अपनी लाइफ की कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि हम अपनी आंखों का उतना ख्याल नहीं रखते हैं जितना शरीर के दूसरे अंगों का रखते हैं। हमें अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कई ऐसी चीजें हैं जिसके जरिये हम अपनी आंखों को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।
 
नीचे कुछ टिप्स दिये गये हैं जिसके अपना कर आप अपनी आंखों को स्वस्थ्य रख सकते हैं-

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
सेहत के लिए लाभकारी है अनानास, पढ़े इसके फायदे

अनानास यानी पाइनेपल बाहर से सख्त लेकिन अंदर से जूसी फल होता है। इसका खट्टा मीठा टेस्ट लोगों को बहुत पसंद जाता है। अनानास को ऐसे ही खाना के अलावा, इसका जूस निकालकर पिया जाता है या फिर फ्रूट सैलेड में भी इसे डाला जाता है। अनानास सिर्फ स्वाद ही नहीं, स्वास्थ्य लाभ के मामले में भी काफी आगे है। एक अनानास कई बीमारियों का नाश कर सकता है। 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
जानिए सुबह नंगे पांव हरी घास पर चलने के फायदे

सुबह के वक्त की सैर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है ये तो सभी जानते है । लेकिन अगर सुबह की सैर आप हरियाली यानी हरी घासों पर करें और वह भी नंगे पांव तो उसके बड़े ही फायदे है। नंगे पैर घास पर चलना आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद है। आईए उन चंद फायदों के बारे में हम जानते है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
   Page 5 of 8
  Prev   1   2   3   4   5   6     Next
 

न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links